जमशेदपुर: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिन हुए बागबेड़ा में लाखों की चोरी करने के बाद मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी मिथलेश कुमार के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने मिथलेश के बंद पड़े घर में रखे प्लायर का इस्तेमाल कर बिजली के तारों को काटा है. बिजली की वायरिंग भी उखाड़ ली. पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी मिथलेश को दी. सूचना पाकर मिथलेश घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में बिजली भी नही है. इनवर्टर भी गायब था. बता दें की चोर घर में लगे बल्ब तक ले गए है. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी पर पुलिस चार घंटे बाद भी नहीं पहुंची है. मिथलेश टाटा मोटर्स के कर्मचारी हैं.

सात से आठ लाख रुपए के समान उड़ा ले गए चोर

मिथलेश ने बताया कि उन्हें पेट की समस्या है. इसको लेकर शनिवार को ही टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. सोमवार को उनका ऑपरेशन होना था जिस वजह से घर में कल से ही ताला लगा हुआ था. आज पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी कि कुछ चोर घर से समान की चोरी कर भाग गए है. मिथलेश ने बताया कि घर में नकद नही थे पर चोरों ने पुराने गहने, कांसा के बर्तन और कपड़े चुराए है जिसकी कीमत सात से आठ लाख रुपए होगी. वाहून मिथलेश ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार एक युवक घर में आंगन में गांजा पी रहा था. पड़ोसियों ने जब उसे देखा तो घर से तीन-चार चोर भागने लगे. मिथलेश ने बताया कि चोर शनिवार से ही घर में थे. उसने घर में शौच भी किया है और पानी भी नहीं डाला.

देखें CCTV विडिओ :

 

ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस ट्रेनों में चला विशेष चेकिंग अभियान, 360 बेटिकट यात्री धराये

Share.
Exit mobile version