जामताड़ा: जिला मुख्यालय में झपटमार गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है. गुरुवार को काले पलसर बाईक पर सवार गिरोह के दो सदस्यों ने एक महिला को अपना निशाना बनाया और 40 हजार रुपये की दिनदहाड़े छिनतई कर ली. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी राजेश मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की पहचान हुई है और अपराधी भी फुटेज में दिख रहें है. लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना को लेकर जामताड़ा थाना में पीड़ित परिवार ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है.

सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाती है महिला 

पीड़िता छाया गोराई ने बताया कि वह ग्रुप से जुड़ी हुई है और ग्रुप का पैसा निकासी के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा गई थी. जहां से 90 हजार रुपए की उसने निकासी की थी, जिसमें 50 हजार रुपये अपने समूह की एक अन्य महिला को दिया और 40 हजार रुपये अपने पास रखी थी. बैंक से पैसा निकासी के बाद वह लोग अपने स्टोर में कुछ खरीदारी के लिए गए और वहां से लौटने के क्रम में टावर चौक के समीप आइसीआइसीआइ बैंक के नजदीक झपटमार गिरोह ने चलती बाइक पर उनसे पैसे का थैला छीन लिया. जिससे गाड़ी अनबैलेंस होकर गिर गया और महिला को चोट भी आई है. पीड़ित महिला छाया और उसके पति निमाई गोराई ने बताया कि वह लोग थाना क्षेत्र के सुखजोडा के रहने वाले हैं और सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाते हैं. थैला में रखे 40 हजार रुपये के अलावा समूह के कागजात, बैंक पासबुक के अलावा निमाई का पासबुक एवं अन्य दस्तावेज रखा हुआ था जिसे झपटमार गिरोह ने छीन लिया.

सक्रिय है झपटमार गिरोह 

मालूम हो कि बीते दिनों झपटमार गिरोह के एक सदस्य गौरव कुमार यादव की गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र में हुई थी. गिरफ्तारी के दौरान उसने स्वीकारा था कि उसके गिरोह के आठ सदस्य जामताड़ा जिला में सक्रिय हैं. बता दें कि झपट्टा मारकर छिनतई करने वाला कोड़ा गिरोह का सदस्य है जो बिहार के कटिहार जिला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस इस बिंदु पर भी अपने अनुसंधान में जुटी हुई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:

थाना प्रभारी राजेश मंडल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू किया गया है. सीसीटीवी खंगालने पर गाड़ी की पहचान हुई है. अपराधी हेलमेट पहने हुए थे जिससे उनका चेहरा स्पष्ट दिखा नहीं है. पुलिस घटना से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्वेदन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, भुरकुंडा पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version