रामगढ़: जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में छिनतई गिरोह ने आतंक मचा रखा है. बुधवार को बड़ा आफिस स्थित तीन अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बल पर न्यू बैरक निवासी मनीष राजवार को निशाना बनाया. मनीष को अपराधियों ने पिस्तौल के कुंदे से मार-पीट कर नकद पैसे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. जानकारी अनुसार मनीष राजवार सेंट्रल सौंदा से अपने घर भुरकुंडा की ओर आ रहें थे. इस बीच अज्ञात अपराधियों ने बड़ा आफिस के पास उन्हें रोककर मार-पीट करते हुए पैसे और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
घटना के बाद भुक्तभोगी ने भुरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हालांकि इस तरह का घटना एक जगह पर दोबारा घटित होना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इससे जाहिर होता है अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. घटना के बाद सूत्रों के बीच में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ लोग इसे बढ़ती नशाखोरी, ड्रग्स के आदि लड़कों को भी शक के निशाने से देख रहें हैं. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. लगातार दूसरी बार घटना के बाद इस रास्ते से आने जाने वालों के में भय का माहौल उत्पन्न होता जा रहा. बता दें कि तीन दिन पहले नही इसी जगह पर एक व्यक्ति को निशाना बनाया था और नकद रुपए सहित मोबाइल की छीनतई की थी.
ये भी पढ़ें: गोड्डा में स्थापित होगा अंबुजा सीमेंट का ग्राइंडिंग यूनिट, अदाणी समूह ने की घोषणा
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.