Joharlive Team
रांची । राजधानी रांची में साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज किसी ना किसी व्यक्ति को वह अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में मोरहाबादी के सिंदवार टोली की सीमा यादव के एटीएम का क्लोन बनाकर खाते से 51 हजार की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में सीमा यादव ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।