सरायकेला। सरायकेला-कांड्रा व कांड्रा सरायकेला मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सोमवार तड़के कांड्रा-चौका मार्ग पर हुआ, जिसमें ट्रक व हाइवा के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में हाइवा चालक इचागढ़ थाना क्षेत्र के काठगोड़ा निवासी रामदास कर्मकार व ट्रक चालक नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी विजय महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

दोनों शव हाइवा व ट्रक में फंस गए थे। करीब दो घंटे के मेहनत के बाद पुलिस ने शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोमवार तड़के कांड्रा से चौका व चौका से कांड्रा की ओर दोनों वाहन जा रहे थे। रघुनाथपुवर बीएसएनल एक्सचेंज के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल की ओर भागे।

वहां दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे वाहन के अन्दर से ग्रामीणों ने चालकों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे इतनी बुरी तरह से वाहन के अन्दर फंसे हुए थे कि उन्हें निकालना काफी मुश्किल था।

तब ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली। इतना ही नहीं, रविवार की शाम सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर एक स्कार्पियों पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें छह लोग घायल हो गए थे। इससे पहले ओवर लोड के कारण दोगुनी व फौजी होटल के आटो व पिकअप वैन के पलटने से दर्जनों यात्री घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि सरायकेला खरसावां जिले में वाहनों की तेज रफ्तार व ओवर लोडिंग से आय दिन सड़क हादसे हो रहे हैं कई मांओं की कोख सुनी हो रही है, तो कई सुहागिनों के सुहाग उजड़ रहे हैं, कई बच्‍चों के सिर से मां-बाप का साया उठ रहा है। इस पर तत्‍काल प्रभाव से लगाम लगने की जरूरत है।

 

Share.
Exit mobile version