बोकारो : झारखंड में लगातार बारिश के बाद तेनुघाट डैम उफान पर है, जिसके बाद डैम के दो रेडियल गेट खोलने पड़े हैं. वहीं, आसपास में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. विभाग ने स्थानीय लोगों को दामोदर नदी की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है. वहीं, मवेशियों को भी नदी की ओर ले जाने से रोकने का आग्रह किया गया है.
क्या है खतरे का निशान
विभाग की ओर से बताया गया दामोदर नदी स्थित तेनुघाट डैम का पानी लगभग 867.36 फीट बढ़ने की संभावना है, जिसको देखते हुऐ दो रेडियल गेट खोल दिए गए हैं. बताया गया कि जलाशय में 865 फीट पानी रखने की क्षमता है जबकि वर्तमान में 852 फीट ही पानी रखा जाता है. वहीं, 882 फीट खतरे की निशानी बताई गई है. दो गेट खोले जाने के बाद नदी में पानी का बहाव लगभग 7682.56/197.88 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सैकेंड हो गया है.
सुरक्षा के लिहाज से खोला डैम का गेट
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि लगातार बारिश एवं डैम के पिछले भाग से अधिक पानी आने के कारण सुरक्षा को देखते हुए तत्काल दो गेट खोल दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर और भी गेट खोले जाएंगे.