बोकारो: तेनुघाट महाविद्यालय में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग पदाधिकारी बमबैजू ने बताया कि इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों में कुल 130 बेरोजगार युवक- युवतियों ने आवेदन दिया. जिसमें सभी कंपनी में 55 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया. साक्षात्कार में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को रोजगार से संबंधित विभिन्न जगहों पर भेज दिया जाएगा.

तेनुघाट महाविद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय की सौभाग्य की बात है कि शिक्षा के साथ साथ रोजगार भी मुहया कराया जा रहा है. बच्चे पढ़-लिख कर यहां से रोजगार भी प्राप्त कर सकते है. इस मौके पर मजीस्टेट शास्त्री साह, प्रोफेसर धनंजय रविदास, इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम किशोर सिंह, गौरव कुमार, दीपक यादव, सुनील प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: डीसी की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, जागरूकता व वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश

Share.
Exit mobile version