रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बुधवार को 7वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पहले 2 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित किया गया था. अब नयी तारीख की घोषणा की गयी है. 12 सितंबर को जेपीएससी पीटी की परीक्षा दो पालियों में होगी. दो-दो घंटे की इस परीक्षा में हर पत्र में दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी आयोगों, प्राधिकारों द्वारा परीक्षा आयोजित.
नहीं होंगे कट ऑफ मार्क्स
संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स की बाध्यता खत्म कर दी गई है. पहले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियाें की संख्या कट ऑफ मार्क्स के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना नहीं हो पाती थी. अब कट ऑफ मार्क्स की बाध्यता हटने से अधिक से अधिक छात्र मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करेंगे क्योंकि उसे उस सीमा तक घटाया जा सकेगा, जिससे संख्या 15 गुना हो जाए.
उप समाहर्ता के 44 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 40 पद, जिला समादेष्टा के 16 पद, कारा अधीक्षक के 02 पद, सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी/विशेष पदाधिकारी के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग-2 के 41 पद, अवर निबंधक-निबंधन के 10 पद, सहायक निबंधक-सहकारिता के 06 पद, सहायक निदेशक-सामाजिक सुरक्षा के 02 पद, जिला नियोजन पदाधिकारी के 09 पद एवं प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.