देवघर : देवघर विधानसभा सीट पर नामांकन से पहले ही भाजपा-राजद प्रत्याशी के बीच तनातनी हो गई है. दोनों प्रत्याशी सोमवार सुबह में नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच तनातनी हो गई.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला पहले नामांकन करने से जुड़ा हुआ था. भाजपा प्रत्याशी नारायण दास का कहना है कि पहले वे एसडीओ कार्यालय आए. इसके बाद राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान आए. लेकिन नामांकन के लिए पहले राजद प्रत्याशी एसडीओ के चैम्बर में घुस गए. नारायण ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज किया और एसडीओ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने की मांग की. नारायण के विरोध को देखते हुए एसडीओ ने राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को चैंबर से बाहर भेजा और उसके बाद भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को भीतर बुलाया. फिर नारायण दास ने पहले नामांकन किया. उसके बाद राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान नामांकन को गए.

Also Read: बिहार में एक और म’र्डर, कोर्ट जाते वक्त वकील को गोलियों से भून डाला

Share.
Exit mobile version