झारखंड

लातेहार में पत्थलगड़ी को लेकर एक गांव दो पक्षों में बंटा, गांव में तनावपूर्ण माहौल

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के लंका गांव में पत्थलगड़ी का एक मामला इन दिनों गरमाया हुआ है. पत्थलगड़ी को लेकर लंका गांव दो पक्षों में बंट गया है. जिससे पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण है. इधर मामले की जानकारी को लेकर जिला प्रशासन अब सक्रिय हुआ है. प्रशासन ने दोनों पक्षों को मनिका थाने में बुलाकर मामले की जानकारी ली और स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि गांव का माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र के लंका गांव में महावीर परहिया के नेतृत्व में कुछ लोगों ने उचवाबार टोले में पत्थलगड़ी कर बाहरी लोगों को बिना अनुमति गांव में प्रवेश करने पर रोक लगाने का प्रयास किया. इस कार्य का गांव के कई लोगों ने विरोध किया और किसी भी कीमत में गांव में पत्थलगड़ी नहीं होने देने की बात कही. इससे गांव के दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. गांव के कुंवर सिंह सुमंती देवी आदि ने कहा कि महावीर के नेतृत्व में कुछ लोग गांव में पत्थलगड़ी करना चाहते हैं. ग्रामीणों का आरोप था कि जो लोग पत्थलगड़ी कर रहे हैं वे लोग जंगल को उजाड़ रहे हैं. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है.

उधर दूसरे पक्ष के महावीर ने कहा कि गांव में वे लोग शिलापट लगा रहे हैं. वे लोग जो भी कार्य कर रहे हैं. वह संविधान के दायरे में रहकर कर रहे हैं. संविधान में उन्हें अधिकार है कि अपने गांव का सीमांकन करें. प्रशासन ने सुनी दोनों पक्षों की बातगांव में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों को मनिका थाना परिसर में बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली. सुनवाई कर रहे लातेहार एसडीएम शेखर कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि पत्थलगड़ी करना बिल्कुल गलत है, जो भी लोग कानून के खिलाफ कार्य करेंगे और गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, उन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.पत्थलगड़ी के कारण गांव का माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी गांव के माहौल पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर वार्ता भी कर रहे हैं. इधर लातेहार एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है.

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

3 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

6 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

7 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

7 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

7 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

8 hours ago

This website uses cookies.