Joharlive Desk
मुंगेर। जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में जिला पुलिस और विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के आठ उग्रवादी और उनके दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि भाकपा-माओवादी के एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा द्वारा नए युवकों को संगठन से जोड़ने तथा हथियार एवं विस्फोटक सामग्री जमा करने की सूचना मिली थी। तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया।
श्रीमती सिंह ने बताया कि विशेष टीम ने शामपुर आउट पोस्ट अंतर्गत भैंसाकोल जखराज स्थान मोड़ पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। भैंसाकोल जखराज स्थान के निकट पुलिसकर्मी एंबुश लगाकर बैठे रहे और नक्सली समूह के सदस्यों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान डंगराचक की ओर से कुछ लोग आते दिखे तभी पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में रान पुनीत मंडल, डब्लू चौरसिया, भीम तुरी, कारे खैरा, शंभू तुरी, संजय यादव, बमबम यादव, सुनील तुरी शामिल हैं। इनके पास से दो राइफल, एसएलआर की गोलियां, थ्री नॉट थ्री बोर की गोलियां, एसएलआर की दो मैगजीन, एक मास्केट, देसी कट्टा, पिस्तौल, डेटोनेटर 200 मीटर तार, सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर, भाकपा माओवादी संगठन का लेटर पैड बरामद किये गये।
श्रीमती सिंह ने बताया कि माओवादी के एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा के द्वारा पिछले कुछ दिनों से गतिविधियां बढ़ाई गई थी और संगठन में नए लोगों को जोड़ने तथा हथियार जुटाने की कार्रवाई चल रही थी। उग्रवादियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में शामपुर ओपी अंतर्गत भैंसाकोल जखराज स्थान के निकट पुनीत मंडल और डब्लू चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खड़गपुर थाना के शामपुर ओपी और नया रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.