रामगढ़: वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना में बुधवार देर रात्रि को 30-35 की संख्या में आए लूटेरो के दल ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के एक्सवेशन और ई एंड एम के स्टोर में धावा बोल दिया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर 70 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कीमती पार्ट-पुर्जे लूट कर भाग निकले. इस दौरान मौके पर पहुंची एरिया की पेट्रोलिंग पार्टी के गश्ती दल के सुरक्षा कर्मियों को भी लूटेरों ने बंधक बना लिया.

पुलिस कर रही पूछताछ

लुटेरे अपनी गाड़ी में लूटे गए समान को लोड कर भाग रहे थे, इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने फोन के माध्यम से लूट की जानकारी सुरक्षा विभाग को दी. जिसके बाद 10 लूटेरों को गाड़ी पर लदे लूट के समान के साथ आरा कांटा के पास से सुरक्षा कर्मियों ने धर दबोचा. इनमे से पकड़े गए 10 लुटेरे को वेस्ट बोकारो पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. जबकि अन्य लुटेरे भाग निकलने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि लुटेरे सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना कर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे.

ये भी पढ़ें: झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के जन्मदिन पर केक काटकर जरूरतमंदों के बीच बांटा गया फल

Share.
Exit mobile version