रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र में आश्रय विहीन लोगों के लिए निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आश्रय गृह निर्मित किया गया है. परंतु रात्रि भ्रमण के दौरान प्राय यह देखा गया है कि वर्तमान में भी कुछ लोग सड़क के किनारे या सार्वजनिक स्थलों पर अपनी रात गुजारते है. जिसके लिए रांची नगर निगम आवश्यक प्रयास कर रहा है. वर्तमान समय में शहर में बढ़ते ठंड को देखते हुए प्रशासक महोदय के आदेशानुसार रात्रि में गुजर बसर कर रहे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट किया जा रहा है तथा रहने की समुचित व्यवस्था की जा रही है. साथ ही इससे संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ठंड से बचने के लिए रांची नगर निगम द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कंबल प्रदान किया जा रहा है. बता दे रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कुल 9 आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा निगम द्वारा बकरी बाजार तथा कर्बला चौक आश्रय गृह में 10-10 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है.
वेंडर मार्केट में भी इंतजाम
प्रशासक के आदेशानुसार आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए फिरायालाल, कचहरी एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में रोड पर गुजर-बसर कर रहे लोगों के लिए अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अस्थायी आश्रय गृह की व्यवस्था की गई है. इस निमित्त अटल स्मृति वेंडर मार्केट के तृतीय तल के कमरा संख्या 11, 12 एवं 13 में 50 बेड का अस्थायी आश्रय गृह (30 बेड पुरुष एवं 20 बेड महिला के लिए आरक्षित) की व्यवस्था की गई है.
अलाव की भी व्यवस्था
लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. निगम द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक, रिम्स, खदगड़ा बस स्टैंड, आईटीआई बस स्टैंड, कोकर, पिस्का मोड़, बूटी मोड़, सुजाता चौक, अंबेडकर चौक डोरंडा आदि समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन की जा रही है. रांची नगर निगम सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता है कि इस शीतलहर में सड़क किनारे किसी व्यक्ति द्वारा गुजर-बसर किया जा रहा है, तो निगम के नंबर 9431104429 पर सूचना दे. रांची नगर निगम की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए संबंधित व्यक्ति को निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट किया जायेगा.