रांची: झारखंड में लोगों को कुछ दिनों से साइक्लोन की वजह से गर्मी से राहत मिली थी. तापमान में थोरी गिरावट आई थी. लेकिन अब साइक्लोन का असर खत्म हो गया है. जिसके कारण फिर से पारा हाई होने वाला है. राज्य में आज कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में जो एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन बना हुआ था, अब उसका असर नहीं दिखेगा. जिसके कारण अब बारिश भी नहीं होगी.
इस दौरान सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ संताल परगना के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रांची के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. 18 मई तक तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाएगा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री.
हालांकि, झारखंड के कई इलाकों में 20 और 21 मई को बारिश के आसार हैं. जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह से दोपहर 3 बजे तक आकाश में बादल छाया रहेगा.