रांची : राज्य में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज के बाद से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा. इस वजह से राज्यवासियों को कनकनी वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड में आने वाले पांच से सात दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि अब बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम पूरी तरह कमजोर हो चुका है.
हवा की गति धीमी होने पर धूप में तीखापन भी आ सकता है. राजधानी का अधिकतम तापमान 31 जनवरी तक 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है. अभी बारिश के आसार नहीं है. राजधानी का अधिकतम तापमान एक दिन में 3 डिग्री सेल्सियस के करीब बढ़ा. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया था. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.