Weather Forecast : उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. कुछ राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं कई इलाकों में बारिश की स्थिति बन गई है, जिससे बाढ़ जैसी स्थितियाँ बन रही हैं. वहीं, कोहरा व धुंध को लेकर भी अलर्ट रहने की जरूरत है. झारखंड में जहां कहीं धूप कहीं बादल के आसार हैं, वहीं पारा लुढ़कने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है, जिससे ठंड बढ़ेगी. इसके अलावा बिहार में पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है.
दिल्ली में इस डेट से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली में इस समय सर्दी का असर नहीं दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, लेकिन आज का मौसम शुष्क रहेगा और दिनभर धूप भी रहेगी. हालांकि, 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का अनुमान है.
यूपी में घना कोहरा, शुष्क रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, खासकर पश्चिमी यूपी में. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में ठंड में कोई खास इजाफा नहीं होगा और मौसम शुष्क रहेगा.
बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी
बिहार में आने वाले दिनों में ठंड का जोर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पछुआ हवा में तेजी आ सकती है, जिसके कारण ठंड में इजाफा हो सकता है. अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार हैं. साथ ही, घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
झारखंड में गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
चक्रवाती तूफान फेंगल के असर से झारखंड के मौसम में बदलाव आया है. रविवार और सोमवार को बादल छाए रहे और मंगलवार को भी बादल रह सकते हैं. हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, और बादल छंटने के बाद ठंड में वृद्धि हो सकती है. हालांकि, बीच-बीच में धूप भी निकलेगी. वहीं, रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिसंबर तक रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों का टेंप्रेचर 12 डिग्री तक गिर सकता है.
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश
दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा. केरल, तटीय कर्नाटका, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, और दक्षिण आंतरिक कर्नाटका में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.