रांची : पूरा राज्य गर्मी से झुलस रहा है. पाकुड़, गोड्डा और जमशेदपुर में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. रांची में भी तापमान 35 के पार पहुंच गया है. यह पहली बार है कि अप्रैल महीने में इतनी गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. यह स्थिति राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 5 अप्रैल तक रहेगी, जिसके बाद 6 और 7 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि 4 और 5 अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां के अलावा देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़. गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और साहिबगंज में लू का असर दिखेगा. इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल से जून तक झारखंड में भीषण गर्मी पड़ेगी. सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है. कोल्हान में 4 और 5 अप्रैल को लू चल सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दूसरे राज्यों के मैदानी इलाकों से सटे जिलों में इसका खास असर रहेगा. इन जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है. अप्रैल में बारिश की संभावना भी कम है. इसे लेकर बुजुर्गों और बच्चों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है.
इधर, सोमवार को झारखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. अगले सप्ताह मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. सोमवार को जमशेदपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं, मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद अजय निषाद आज कांग्रेस में होंगे शामिल