रांची: झारखंड में तापमान 40 के पार पहुंचने लगा है. डालटनगंज का सबसे अधिक करीब 41 डिग्री सेसि तापमान का रिकार्ड किया गया. संताल परगना के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 या उससे अधिक हो गया है. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें तो रांची समेत सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिन भर धूप रहेगी. जबकि जमशेदपुर की बात करें तो तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. आने वाले दिनों यह आंकड़ा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 20 मई तक शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के उम्मीद है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तापमान धीरे-धीरे और बढ़ेगा. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री सेसि बढ़ सकता है. संताल परगना इलाके में 20 मई को बारिश हो सकती है. वहां गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. 17 और 18 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि या इससे अधिक हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेसि या इससे अधिक रहने के अनुमान है.

Share.
Exit mobile version