रांची : दो दिनों से निकल रही धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. इस कारण झारखंड में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है.

बीते रविवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कांके में भी ठंड से लोगों को राहत मिली. वहाँ भी अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर रहा. जमशेदपुर और डाल्टनगंज का तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा. फिलहाल, मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. आसमान साफ और मौसम सुहावना रहेगा.

Share.
Exit mobile version