पटना: बिहार में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिससे लोग काफी परेशान होने लगे हैं. इसी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश दिया है. बता दें कि पटना के मजिस्ट्रेट शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 11.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक रोक लगाने का आदेश दिया है. पटना के डीएम का यह आदेश 20 अप्रैल 2024 से लागू होगा जो 30 अप्रैल तक रहेगा. पटना डीएम कपिल अशोक ने पत्र भी जारी कर दिया है.
जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा है कि, ”पटना जिला में वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः में शीर्षत कपिल अशोक, IAS, जिला दंडाधिकारी, पटना, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पटना जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में 10वीं कक्षा तक के लिए सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 11 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं.” इस आदेश के साथ-साथ डीएम ने अभिभावकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि इस समय की बड़ी गर्मी और लू से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उचित है.
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.