हैदराबाद: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया. चुनाव आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सस्पेंड कर दिया है. तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी. जिसका विडियो वायरल हो गया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की.
सस्पेंड की वजह यह रही
रविवार की सुबह वोट की गिनती चल रही थी. इस बीच हैदराबाद में डीजीपी अंजनी कुमार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से औपचारिक मुलाकात करने पहुंच गए. डीजीपी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को फूलों के गुलदस्ता भेंट किया. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में भाजपा को मिले स्पष्ट जनादेश ने राजनीति को नई दिशा दी : बाबूलाल मरांडी