पटना : बिहार के नवादा में एनडीए की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों पर तीखे हमले के बाद राजनीति गरमा गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम और बीजेपी डरे हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी और एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, ”पीएम और बीजेपी डरे हुए हैं. पीएम चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते हैं. अगर जीत गए हैं तो प्रचार का क्या मतलब.” इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा डरे हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को झूठ की फैक्ट्री बताया और कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर सवाल उठाया तो प्रधानमंत्री चुप हो गये.
वहीं, एनडीए नेताओं द्वारा महागठबंधन नेताओं को सनातन विरोधी बुलाए जाने पर तेजस्वी यादव नाराज हो गए और कहा कि मेरे घर में भी मंदिर है और हम सभी पूजा करते हैं. इस दुनिया के बाद हम सभी को भगवान के पास जाना है, इसलिए बीजेपी वाले भगवान बनने की कोशिश न करें.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी की थोपी गई बेरोजगारी है : खड़गे