पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की जाएगी. 20 से 1 मार्च तक होने वाली इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य के विभिन्न इलाकों में 32 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि 20 फरवरी को तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करेंगे. इसी दिन वे सीतामढ़ी और शिवहर भी पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन यानी 21 फरवरी को तेजस्वी मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज और 22 फरवरी को सीवान, छपरा और आरा पहुंचेंगे.
इसके अगले दिन यानी 23 फरवरी को बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, फिर 24 फरवरी को गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, 25 फरवरी को तेजस्वी की यात्रा वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी, 26 फरवरी को सुपौल, अररिया, पूर्णिया व मधेपुरा 27 फरवरी को सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, 28 फरवरी को कटिहार, भागलपुर में तेजस्वी यादव जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
29 फरवरी को 11 बजे दिन में तेजस्वी यादव राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में और 2 बजे दिन में शाहजंगी मेला मैदान नाथनगर, भागलपुर में जनसभा में नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे. फिर, 1 मार्च को तेजस्वी यादव 11 बजे दिन में चिरैया मोड़, बांका, 1.30 बजे दिन में जमुई और 4.30 बजे लखीसराय में सभा को संबोधित करेंगे और पटना वापस लौट जाएंगे.
तेजस्वी यादव पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज
बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालना चाहिए. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालना था, इसमे उन्हें बताना चाहिए कि वे और उनके परिवार ने बिहार में भ्रष्टाचार कर कितनी संपत्ति अर्जित की है. कितना लूट किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपने परिवार के भ्रष्टाचार के विषय में बताना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: नहीं रहे ‘अनुपमा’ फेम एक्टर ऋतुराज सिंह, 59 की उम्र में ली अंतिम सांस