पटना : ED ने तेजस्वी यादव को समन देकर 30 जनवरी को पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय बुलाया था. मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव ED कार्यालय पहुंच चुके हैं. ED ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है. मालूम हो कि ED ने 19 जनवरी को ही लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में पूछताछ के लिए समन भेजा था. तेजस्वी यादव को 30 जनवरी यानि आज के दिन ED दफ्तर बुलाया गया था. जिसके बाद आज तेजस्वी यादव ED दफ्तर के लिए आवास से रवाना हुए और पटना में अलग-अलग मार्गो से होते हुए बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे.
बता दें कि इस मामले में सोमवार (29 जनवरी) को लालू यादव से ED ने पूछताछ की थी जो 10 घंटे से अधिक चली. सुबह से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. इस दौरान लालू प्रसाद की पुत्री व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रही. उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे. हालांकि, राजद समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में सीआरपीएफ को भी तैनात करना पड़ा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने करीब 60 सवालों को सूचीबद्ध किया था, जिसे बारी-बारी से लालू प्रसाद के सामने रखा गया. कुछ सवालों के जवाब लालू प्रसाद ने सहजता से दिए, जबकि कुछ जवाब यह कहकर टाल दिए कि उन्हें याद नहीं. ED की पूछताछ करीब सोमवार की रात पौने नौ बजे तक चली.
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.