नई दिल्ली: आरक्षण पर राहुल गांधी के हाल में आए बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उतर आए है. तेजस्वी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उसे “बड़का झूठा पार्टी” करार दिया. बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस आरक्षण को तब तक समाप्त नहीं करेगी जब तक देश में पूर्ण समानता न आ जाए. उन्होंने आरक्षण को खत्म करने की बात को खारिज करते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं और कांग्रेस का उद्देश्य इसे बढ़ाना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान और आरक्षण के खिलाफ है. राहुल गांधी ने बार-बार आरक्षण के संरक्षण की बात की है. उन्होंने बीजेपी को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताया और कहा कि बीजेपी का मतलब ही झूठ है.
आरक्षण को कोई छू नहीं सकता : अमित शाह
इस बीच, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि जब तक बीजेपी सत्ता में है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता. दूसरी ओर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी की बयान को ‘गुमराह करने वाला’ करार दिया. मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण को सही से लागू नहीं किया और सत्ता में रहते हुए इन वर्गों के हितों की अनदेखी की.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.