पटना: बिहार के विपक्षी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दरभंगा में एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत राज्य की प्रत्येक महिला को प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे. यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए होगी, और उनके बैंक खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना संभव नहीं है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी जीवनशैली सुधार सकें और परिवार के भले के लिए खर्च कर सकें.” उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए यह पैसे उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और छोटे व्यवसायों के लिए सहायक होंगे.
ये भी पढ़ें आज रांची में JSSC कार्यालय का घेराव करेंगे छात्र, रांची पुलिस अलर्ट
तेजस्वी यादव ने महंगाई के बढ़ते असर पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि वर्तमान स्थिति में महिलाएं न तो अपने पसंदीदा कपड़े खरीद पा रही हैं और न ही उचित भोजन का प्रबंध कर पा रही हैं. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को कम से कम आर्थिक सहायता मिल सकेगी, जो उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अफसरशाही राज्य में पूरी तरह से हावी हो चुकी है और अधिकारी युवाओं पर अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, और अधिकारी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा पर इतना खर्च कर रहे हैं, जो आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया. नीतीश कुमार 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च करने जा रहे हैं. यह पैसे बेहतर कार्यों में खर्च किए जा सकते थे.”