रांची: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वाधान में बहू बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में चल रहे सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण संपन्न हो गया. शिविर में खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते और काता का प्रशिक्षण दिया. जिसमें कुमिते के दौरान खिलाड़ियों को स्कोर करने के तरीके बताए गए. साथ ही किस-किस तकनीक से अधिक से अधिक स्कोर किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई.

सिकोकाई रांची जिला कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे खिलाड़ी

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि आगामी 20 और 21 अप्रैल को बिशप स्कूल बहू बाजार की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकाई रांची जिला कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से अलग-अलग स्कूलों एवं क्लबों में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. इमा कराटे स्टूडियो से 15 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं.

ये रहें मौजूद

शिविर को सफल बनाने में इमा के अध्यक्ष सेंसाई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. चयनित खिलाड़ियों में रित्शिका अन्वी,आदित्य राज, भार्गव हंस, सुनिधि एंजेल एक्का, शिवांश रुद्रा, शाइनी सिमोना टोप्पो, मिस्टी कुमारी, कुशल वर्मा, अभिनव सुजय तिगा, रसिक, रितिका कुमारी, दिव्यांशी कुजूर, मेहल राज, त्रिविक्रम रॉय, ईशा अशोक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: भारतमाला प्रोजेक्ट : रैयतों से बोले पदाधिकारी, मुआवजा ले लें, नहीं तो कोर्ट में सरेंडर होगी राशि

Share.
Exit mobile version