Ranchi : उच्च शिक्षा से जुड़े 6 पोर्टल की लॉन्चिंग होने से टेक्निकल छात्र संघ के अभिषेक बनर्जी ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुधीव्य कुमार सोनू का आभार व्यक्त किया है। बनर्जी ने कहा कि छात्रों को अब पेपरलेस वर्क करना होगा। सारी चीजें घर या सीएसी केंद्र से ही हो जाएगा। छात्रों को अब दौड़ना नहीं होगा। दफ्तरों का चक्कर कम लगना होगा। इसके साथ ही घुसखोरी पर भी विराम लगेगा।
उन्होंने कहा कि ये जो भी नियम लाए जा रहे हैं उन सब के लिए छात्र नेताओं के भी एक प्रतिमंडल को देख-रेख और चर्चा परीचर्चा में शामिल किया जाए ताकि छात्रों को भी झारखंड सरकार के नीति और नियमों तक पहुंचाने में दिक्कत न हो।
उच्च शिक्षा से जुड़े इन 6 पोर्टल की हुई लॉन्चिंग :
1. पे फिक्सेशन एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल
2. प्राइवेट विवि पोर्टल
3. वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल
4. सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल
5. अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल
6. लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल
कार्यक्रम का उद्देश्य :
CM हेमंत सोरेन ने आज यानी मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा विकसित 6 पोर्टल्स का अनावरण एवं रांची विज्ञान केंद्र अवस्थित नव प्रवर्तन केंद्र (इनोवेशन हब) का उद्घाटन किया। डिजिटल गवर्नेस तथा डिजिटल इनफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के डिजिटल कार्यान्वयन, वेतन निर्धारण और सत्यापन पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान आवेदन पोर्टल जैसे कई पोर्टलों को विकसित किया गया है।
वेतन निर्धारण पोर्टल : विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन सत्यापन को सरल बनाने, त्रुटियों को कम करने एवं दक्षता में सुधार करने हेतु वेतन निर्धारण पोर्टल विकसित किया गया है।
लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल : ऑनलाइन मोड में शिक्षण और प्रशिक्षण सेवाओं का प्रबंधन करेगा एवं संस्थानों में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रशिक्षणों या शिक्षण और विकास कार्यक्रमों के प्रशासन, दस्तावेजीकरण आदि के प्रबंधन करने में मदद करेगा।
निजी विश्वविद्यालय प्रबंधन पोर्टल : निजी विश्वविद्यालय पोर्टल राज्य में नए निजी विश्वविद्यालयों के स्थापना एवं प्रबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना पोर्टल : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने, उच्च शिक्षण संस्थानों स्तर पर शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लागू हेतु यह पोर्टल विकसित किया गया है। इससे विद्यार्थियों को फेलोशिप हेतु आवेदन एवं इसका लाभप्राप्त करने में आसानी होगी।
अप्रेंटिस प्रबंधन पोर्टल : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों / महाविद्यालयों तथा विभागान्तर्गत अन्य संस्थानों में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं का चयन करते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षुओं के चयन प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ करने हेतु अप्रेंटिस प्रबंधन पोर्टल विकसित किया गया है।
वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल : राज्य में वित्त रहित स्थायी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान करने की मौजूदा प्रक्रिया में न केवल समय लग रहा है, बल्कि निरीक्षण और सत्यापन के कई स्तर भी है। इस पोर्टल के विकसित होने से महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया सरल होगी और समय भी कम लगेगा।
इनोवेशन हब (Innovation Hub) : क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र, रांची परिसर में स्थापित इनोवेशन हब रचनात्मक एवं नवाचारी विचारों का पोषण, इनोवेटिव सोच और व्यावहारिक समस्या का समाधान, इनोवेशन को प्रेरित करने आदि के लिए उचित वातावरण प्रदान करेगा।
साइन्स सिटी, रांची : रांची स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र साइन्स सिटी के रूप में अपग्रेड करने हेतु 270 करोड़ की परियोजना तैयार की गई है। इसका निर्माण लगभग 25 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। इसके निर्माण से रांची में वैज्ञानिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों के दर्शन हेतु वैज्ञानिक प्रदर्शन के साथ-साथ मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध होगा।
Also Read : IPL ट्रॉफी का जमशेदपुर में कर सकेंगे दीदार, कब और कैसे… जानिये