रांची: राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी का नाम आगे बढ़ रहा है. केवल नाम ही नहीं यहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं भी हाईटेक हो रही है. कम संसाधनों में भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इन सब चीजों को देखने के लिए राज्य की पांच मेडिकल कालेजों की टीम आ रही है. ये टीमें सदर हॉस्पिटल का निरीक्षण करेगी. साथ ही यह भी देखेगी की यहां मरीजों को किस तरह से इलाज से लेकर दवाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं और हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर भी बात करेगी.
राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भी बेहतर सेवा देने को लेकर सदर ह़ॉस्पिटल को कई अवार्ड मिल चुके है. हाल ही में हॉस्पिटल को इको फ्रेंडली अवार्ड, एनक्वाश, लक्ष्य जैसे अवार्ड मिल चुके है. इसके लिए हॉस्पिटल को राशि भी मिलती है. एनक्वाश के तहत हॉस्पिटल को तीन साल तक 50-50 लाख रुपए सालाना मिलेंगे. जिससे हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने का काम जारी है. जिससे कि मरीजों को इलाज के दौरान परेशानी न हो. बता दें कि आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को देने के मामले में इस हॉस्पिटल को देश के बड़े सरकारी हॉस्पिटलों की लिस्ट में जगह मिल चुकी है.