गिरिडीह: राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के अपर सचिव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम अनाज की कालाबाजारी की जांच के लिए गिरिडीह पहुंच गई है. टीम में अपर सचिव अनिल कुमार के अलावा खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय के उप-निदेशक उत्तम कुमार और निदेशालय में प्रतिनियुक्त सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्याम पाठक शामिल है.
पूर्व के दो डीएसओ सहित अन्य से पुछताछ
जांच के क्रम में पूर्व के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार, गौतम भगत के साथ-साथ संबंधित डीएसडी के संवेदकों व गोदामों के एजीएम को भी पूछताछ के लिए बुलाया. बताया जा रहा है कि कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. वहीं, कई से अभी पूछताछ बाकी है. तत्कालीन डीएसओ मुदेश कुमार से भी अपर सचिव अनिल कुमार ने कई आरोपों के साथ-साथ अनाज के उठाव और ढुलाई के संबंध में बातचीत की. कई एजीएम से प्राप्त अनाज और स्टॉक पंजी के बाबत पूछताछ जारी की गई.