बोकारो – बेरमो में सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आर एन झा के नेतृत्व में चिकित्सको की एक टीम ने ढ़ोरी जीएम रंजय सिंहा से कार्यालय मे मुलाकात किया। चिकित्सकों की टीम में डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ शादाब अहमद, डॉ राहुल कुमार, डॉ राहुल रंजन, सुवेंदु सिंह, डॉ अंकित गौरव, डॉक्टर बी सतीश, डॉ ए डॉन, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना शामिल थे। चिकित्सको ने जीएम से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के द्वारा चिकित्सक के साथ किये गये दुर्व्यवहार की जानकारी दी। जीएम रंजय सिन्हा ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा का ध्यान और मान सम्मान की रक्षा की जायेगी। जीएम के आश्वासन के बाद सभी चिकित्सक अपने काम पर लौट गये।