IND VS AUS 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के डे-नाइट दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया बुरी तरह हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन आज 8 दिसंबर को 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की. पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच को 295 रनों से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस जीत के साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. गनिमत रही कि नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी की बदौलत भारत पारी से हारते-हारते बची. हरफनमौला नीतीश ने सर्वाधिक 42 रन बनाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में ही जीत के लिए मिले 19 रनों के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी को महज 175 रनों पर ही समेट दिया.
जल्दी पवेलियन लौटे पंत
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन से आगे की थी. मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में भी स्कोर बोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े ऋषभ पंत (28) को आउट कर मैच में भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
नीतीश रेड्डी ने बचाई पारी से हार
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता करने की औपचारिकताएं भी पूरी की. हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 42 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम पारी की हार से बच गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके, जबिक मिचेल स्टार्क ने दो और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाये.
भारत ने जीता था टॉस
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि इस टेस्ट में वो बहुत दबाव में थी. मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा और मिशेल स्टार्क ने पहली गेंद पर ही जायसवाल को आउट करके उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ट्रैविस हेड की तूफानी पारी
स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लिये और भारत को 180 रनों पर ऑल आउट कर दिया. ट्रैविस हेड ने शनिवार को 140 रनों की तूफानी पारी खेली. हेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त हासिल की. फिर शाम के समय गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर मैच लगभग अपने नाम कर लिया, क्योंकि एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. बाकी औपचारिकताएं आज पूरी हो गईं.
Also Read: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को पितृ शोक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया गहरा दुख