Johar Live Desk : भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी का 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 32 ओवर में 141 रन बना लिये और उनकी कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है. रवींद्र जडेजा(08) और वॉशिंगटन सुंदर(06) फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और तीसरे दिन एक मजबूत स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत की विस्फोटक पारी चर्चा का केंद्र रही. पंत ने 33 गेंदों में 61 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि, स्कॉट बोलैंड ने पंत की पारी को रोकते हुये उन्हें 22वें ओवर में पवेलियन भेज दिया. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत साधारण रही. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी का आगाज किया, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को जल्दी आउट कर दिया. जायसवाल ने 22 रन बनाए, जबकि राहुल 13 रन ही जोड़ सके.
इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली भी बड़े स्कोर करने में असफल रहे. गिल ने 13 और कोहली ने 6 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिये स्कॉट बोलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 13 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाये. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने एक-एक विकेट लिया.
पहली पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा. पहली पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. यशस्वी जायसवाल (10) और केएल राहुल (4) जल्दी पवेलियन लौट गये. शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (17) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके. भारतीय पारी को रिषभ पंत (40) और रवींद्र जडेजा (26) ने संभालने की कोशिश की, जसप्रीत बुमराह ने 22 रन की तेज पारी खेलकर भारत को 185 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिये, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 181 रन बनाए, जिससे भारत को चार रन की मामूली बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिये ब्यू वेबस्टर ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाये, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किये. तीसरे दिन का खेल बेहद अहम होगा. भारतीय टीम की नजरें अब 200 से अधिक की बढ़त हासिल करने पर होंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया जल्दी से जल्दी भारतीय पारी को समेटने की कोशिश करेगा.
Also Read : BPSC आंदोलन में इस सुपरस्टार ने मारी एंट्री