रांची : चेम्बर चुनाव 2021-22 के प्रचार के क्रम में टीम धीरज ने आज लालजी हिरजी रोड, विष्णु गली, एस एन गांगुली रोड, बरालाल स्ट्रीट एवं लेक रोड का भ्रमण किया और व्यवसायियों से संपर्क साधा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी ली। व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में वन-वे, ट्रैफिक की व्यवस्था में हाल ही में चैम्बर द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की और बाजार क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए बकरी बाजार एवं अन्य जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की आवश्यकता बताई। व्यापारियों ने श्रम कानूनों की जटिलताओं से हो रही परेशानियां भी बताईं जिसपर टीम के सदस्यों ने सभी समस्याओं के समाधान में पूरी शक्ति के साथ काम करने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान अपर बाजार क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने टीम धीरज को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही|

धीरज तनेजा ने चैम्बर चुनाव में व्यापारियों को उनकी ओर से मिल रहे सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद् देते हुए कहा कि व्यापारियों का विकास ही हमारा लक्ष्य और हमारी प्रतिबद्धता है। व्यापारिक कानूनों की जटिलताओं के सरलीकरण की दिशा में हमारी टीम द्वारा शशक्त भूमिका निभाई जाएगी। साथ ही उन्होंने अपर बाजार की यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यस्थित करने में हरसम्भव कार्रवाई करने की बात कही।

पदयात्रा में टीम धीरज के धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, राहुल मारू, दीनदयाल बर्नवाल, परेश गट्टानी, मनीष सराफ, रोहित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अखौरी, सोनी मेहता, राहुल साबू, राम बांगड़, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, मुकेश अग्रवाल, अमित किशोर, नवजोत अलंग, वरुण जालान, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा के अलावा बाजार क्षेत्र के कई व्यापारी सम्मिलित थे ।

Share.
Exit mobile version