रांची:  झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले की अनुशंसा करने के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक फिलहाल नहीं हो पायेगी. इसको लेकर तिथि बढ़ा दी गयी है. इस संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है. इसलिए शिक्षकों को स्थांनातरण क लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. शिक्षा सचिव ने इसकी जानकारी सभी उपायुक्तों को भी दे दिया है. अब जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी है.

पूर्व में 21 नवंबर तय की गयी थी अंतिम तिथि

शिक्षा सचिव ने आदेश में लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के क्रम में अनुशंसा करने के बाबत जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने संबंधी दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है. इसके अनुपालन के लिए अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई थी. शिक्षा सचिव ने पत्र में लिखा है कि उक्त तिथि तक अधिकांश जिलों में जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत नहीं की गई है. प्रासंगिक पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए उक्त अंतिम तिथि तक स्थापना समिति की बैठक आहूत कर स्थानांतरण के लिए अनुशंसा करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाय.

 

Share.
Exit mobile version