जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड में सरकारी विद्यालय के गुरुजी निर्वाचन प्रशिक्षण में गए तो विद्यालय बंद रहा. विद्यालय संचालन में क्या हो रहे है इसकी जानकारी न तो प्रखंड प्रशासन को न ही जिला के वरीय पदाधिकारी को है. बुधवार को कुंडहित प्रखंड के मध्य विद्यालय मगरायडीह, उत्कृमित मध्य विद्यालय हल्दीडीह व दोपहर के बाद उत्कृमित मध्य विद्यालय बनकाटी में ताला लटकते पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों से पता चला कि विद्यालय के सभी शिक्षक जिला निर्वाचन में प्रशिक्षण में गए हुए हैं. इस कारण आज विद्यालय बंद है.
केस नं 01: समय दोपहर 11.55 बजे. उत्कमित मध्य विद्यालय मगरायडीह पहुंचने पर विद्यालय के सभी कमरा में ताला लटका हुआ पाया गया. वहीं विद्यालय के सूचना बोर्ड पर किसी तरह की कोई सूचना नहीं थी. विद्यालय के पास एक महिला से पुछने पर बताया गया कि आज सुबह से ही विद्यालय बंद है. किस कारण विद्यालय बंद है यह जानकारी नहीं है.
केस नं 02: समय दोपहर 1.55 बजे. उत्कमित मध्य विद्यालय बनकाटी पहुंचने पर देखा गया कि विद्यालय बंद है. विद्यालय के कुछ दुरी पर दो बच्चों को खेलता हुआ पाया गया. बच्चों से पुछने पर उन्होंने बताया कि दोपहर को विद्यालय में एमडीएम खिलाने के बाद बच्चों को छुटी दे दी गई. जबकि विद्यालय के दो अन्य शिक्षक आज नहीं आए थे.
केस नं 03: समय दोपहर 2.35 बजे. उत्कमित मध्य विद्यालय हल्दीडीह पहुंचने पर देखा गया कि बाहर गेट पर ताला लटका हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुछने पर बताया कि आज सुबह से ही विद्यालय बंद है. किस करण बंद है यह उन्हे जानकारी नहीं है. लेकिन एक दो बच्चों को विद्यालय आते देखा गया.
क्या कहते है अधिकारी
प्रभारी बीईईओ जया देवी ने बतायी उक्त तीनों विद्यालय के शिक्षक निर्वाचन प्रशिक्षण में जिला से एक साथ दे दिया गया है. जिस कारण विद्यालय बंद हो गया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. विद्यालय बंद न हो इसके लिए कल से अन्य विद्यालय से शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: BREAKING: जामताड़ा में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत