रांचीः 20 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक अब प्रधानाध्यापक बन जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू दिया है. प्रोन्नति पाने वालों में राज्य के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षक शामिल हैं. विभाग ने औपबंधिक वरीयता सूची प्रकाशित कर दी है. इसपर शिक्षकों से आपत्ति की मांग की गई है. त्रुटि सुधार के संबंध में जारी प्रपत्र में आवेदन दिया जाना है.
क्या है आदेश में
आदेश में कहा है कि रांची जिले के प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रोन्नति के लिए औपबंधिक वरीयता सूची संख्या 04 का प्रकाशन कार्यालय की वेबसाईट www.dseranchi.com और जिले की अधिकारिक बेबसाईट www.ranchi.nic.in पर की गई है.
-संबंधित शिक्षकों से प्रकाशित औपबंधिक सूची के संदर्भ में दावा/आपत्ति की मांग की जाती है.
-सभी संबंधित शिक्षक एवं अन्य इसके संबंध में अपना/ दावा/आपत्ति साक्ष्य सहित नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से 30 नवंबर, 2023 तक हार्ड कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
-निर्धारित अवधि के बाद किसी प्रकार का दावा/आपत्ति मान्य नहीं होगा.