रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षक 11 बजे मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे. यहां से रैली की शक्ल में कचहरी होते हुए राजभवन पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया कि संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है. संघ की मुख्य मांगों में शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देना, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना व शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है.