जमशेदपुर: पूरे देश, राज्य समेत जमशेदपुर शहर में भी धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। आदित्यपुर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पूरे भारतवर्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बेहतर समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को आज के दिन सम्मानित किया जाता है।
आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर ओपी आनंद मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को बेहतर समाज में किस तरह से शिक्षक अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उस पर अपने विचार व्यक्त किये। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सफल छात्र के पीछे एक शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान रहता है। आज के दिन शिक्षकों को अपनी मर्यादाओं को आत्मसात करने का दिन है। छात्रों में वास्तविक रूप से गुरु की महिमा को स्थापित करने का दिन है।