Joharlive Team
दुमका। मुफस्सिल थाना के विजयपुर पुल के समीप एक कार और स्कूटी की टक्कर में सरकारी विद्यालय के एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक की पहचान प्रभाकर केशरी के रूप में हुई है जो सरकारी स्कूल मसलिया उच्च विद्यालय में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार प्रभाकर ड्यूटी जा रहे थे इस बीच जामताड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रभाकर की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उनकी एक छोटी बच्ची भी है।