Joharlive Desk
भागलपुर। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कारबाइन के साथ एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बिहपुर क्षेत्र के लत्तीपुर गांव वासी और नियोजित शिक्षक प्रदीप रविदास अपने एक सहयोगी के साथ शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से लोदीपुर होते हुए सबौर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में जगतपुर गांव के पास साइड देने के सवाल पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से उसका विवाद हो गया। इस दौरान उक्त शिक्षक अपने बैग से कारबाइन निकालकर लहराने लगा , जिससे उसका सहयोगी और वह व्यक्ति डर से भाग गया। हंगामा होते देखकर कुछ ग्रामीणों ने प्रदीप रविदास को पकड़ लिया और उसे पेड़ से बांध दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक के पास से कारबाइन एवं तीन राउन्ड मैगजीन बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में प्रदीप ने बताया कि वह सबौर क्षेत्र में किसी व्यक्ति के पास हथियार की आपूर्ति करने जा रहा था। हथियारों से भरा बैग को लेकर उसका सहयोगी भाग गया है। प्रदीप कई मामलों में जेल जा चुका है।