जमशेदपुर : स्कूल में नकल के आरोप में टीचर ने सबके सामने कपड़े उतरवाकर छात्रा की जांच की। इस घटना के बाद छात्रा इतनी परेशान और शर्मिंदा हो गई कि उसने घर पहुंच कर खुद को आग लगा ली। नौंवी की छात्रा 95 फीसदी जल चुकी है। उसकी हालत गंभीर है। फिलहाल उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है।
शारदामणि गर्ल्स हाइस्कूल की शिक्षिका को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। शिक्षका के खिलाफ स्कूल के दूसरे बच्चों ने भी शिकायत की है, बच्चों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वह छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार कर चुकी हैं।
दूसरी तर टीएमएच में इलाजरत छात्रा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। छात्रा 95 प्रतिशत जल चुकी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह स्कूल में हंगामा किया। लोगों ने गेट का ताला तोड़ डाला। स्कूल परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टरों में भी तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया ।
मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुआ छात्रा का बयान
पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में बताया कि शुक्रवार को परीक्षा देने गई थी और साथ में चिट भी ले गई थी। किसी छात्रा ने इसकी जानकारी आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को दे दी। इस पर शिक्षिका ने कक्षा में ही जांच के लिए उसके कपड़े उतरवा दिए। उसे पुलिस के पास ले जाने की भी धमकी दी गई। सबके सामने शर्मसार होने पर घर लौटकर उसने खुद को आग लगा ली।
फिलहाल टीएमएच में भर्ती छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट रश्मि रंजन और ज्योति कुमारी की उपस्थिति में दर्ज किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जांच टीम के प्रतिवेदन के अनुसार जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
जांच कमेटी में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा और जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया को शामिल किया गया है। दूसरी पुलिस सूत्रों की मानें तो शिक्षिका ने कपड़े उतरवाने से इनकार करते हुए कहा है कि मैंने उसे परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए पकड़ा था। उसके कपड़े नहीं उतरवाये गये थे।