पटनाः शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का एडमिट कार्ड शनिवार से डाउनलोड कर सकते हैं. ये जो एडमिट कार्ड शिक्षक नियुक्ति के दुसरे चरण के लिए जारी किये गये हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले 25 केबी आकार और 250 *250 डायमेंशन का अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने डैशबोर्ड में लॉगइन करना होगा. उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड हो पायेगा. डाउनलोड किये गये इ-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा. जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित रहेगा. लेकिन, परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी आपको पांच दिसंबर को बीपीएसी साइट पर मिलेगी.

 ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

-वर्ग 6-8 एवं वर्ग 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय का चयन किया है, वे इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र में से किन्हीं दो विषय जिसमें एक विषय इतिहास या भूगोल अनिवार्य है, का चयन करके ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.

-प्रारंभिक शिक्षक, जो 10 अगस्त 2017 के पहले से कार्यरत हैं, की 18 महीने की डीएलएड डिग्री मान्य होगी.

-वर्ग एक से पांच से संबंधित अभ्यर्थी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सहमति व्यक्त करते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

-वैसे अभ्यर्थी जो शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण विभाग के अंतर्गत शिक्षक पद के लिए वर्ग 6 से 8 ( संगीत कला विषय को छोड़कर) का आवेदन किये हैं तथा अलग अलग विषयों का चयन किये है, उन्हें केवल शिक्षा विभाग के लिए चोनत विषय की परीक्षा में शामिल होना है.

-सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की अतिरिक्त प्रति केंद्र ले जायेंगे. केंद्र कोड की विस्तृत जानकारी पांच दिसंबर से उपलब्ध करायी जायेगी.

– परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा और परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर सीलबंद करने के बाद ही वे परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे.

 

Share.
Exit mobile version