रांची: झारखंड के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कू्लों में पढ़ने वाले बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) मैनुअल नहीं मिलेगा। अब उन्हें TC ऑनलाइन निर्गत की जायेगी। उक्त निर्देश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी किये हैं। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र लिखा है।
परियोजना निदेशक ने पत्र में लिखा है कि 25 अगस्तल, 2023 को राज्य स्तर पर समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी। इसमें विभागीय सचिव के रवि कुमार ने निर्देश दिया था कि राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय मैनुअल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) के स्थान पर ई-विद्यावाहिनी के जरिये बच्चों को ऑनलाइन स्थानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करना है। इसके लिए ई-विद्यावाहिनी में विद्यालय के लॉगिन पर बच्चों का ऑनलाइन स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार और निर्गत करने का प्रावधान उपलब्ध करा दिया गया है। उक्त ऑनलाईन स्थानांतरण प्रमाण पत्र के ऑनलाइन सत्यापन के लिए ई-विद्यावाहिनी के होम पेज पर ऑनलाइन TC Verification की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। निर्देश दिया जाता है कि राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय मैनुअल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) के स्थान पर ई-विद्यावाहिनी से बच्चों का ऑनलाइन स्थानांतरण प्रमाण पत्र तैयार एवं निर्गत करेंगे। ई-विद्यावाहिनी के होम पेज पर TC Verification के माध्यम से बच्चों के लिए निर्गत TC का सत्यापन करेंगे।