जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार को अहले सुबह करीब 5 बजे एक टेलर गाड़ी संख्या NL 01 AB 0733 ने कदमा टोल ब्रिज से होते हुए आ रही इनोवा गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी.हालांकि गाड़ी पर सवार लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंची है. सुबह एमजीएम मानगो हॉस्पिटल से ऑपरेशन कर लौट रहे डॉक्टर की गाड़ी को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी है.
ट्रेलर के मालिक जमशेदपुर साकची के रहने वाले हैं, इनोवा कार में बैठे व्यक्तियों ने ड्राइवर को तुरंत थाने ले जाकर लिखित शिकायत कर मुआवजे की मांग की है. वही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा है कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है औऱ उचित कार्रवाई की जा रही है.