रांची : रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि होली फेस्टिवल के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 08855/08856 टाटानगर-बरौनी-टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया-मूरी का परिचालन होगा. यह ट्रेन 3 ट्रिप चलेगी. जिसका शेड्यूल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 1 कोच, जेनरेटर यान का 1 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 7 कोच, वातानुकूलित 3-टीयर के 8 कोच एवं वातानुकूलित 2-टीयर के 3 कोच होंगे.

19 मार्च से शुरू होगा परिचालन

ट्रेन संख्या 08855 टाटानगर-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल (वाया-मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 19/03/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 02/04/2024 तक प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का टाटानगर प्रस्थान 23:55 बजे, मूरी आगमन 02:20 बजे प्रस्थान 02:22 बजे, झालिदा आगमन 02:38 बजे प्रस्थान 02:40 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 03:30 बजे प्रस्थान 03:35 बजे, धनबाद आगमन 05:35 बजे प्रस्थान 05:40 बजे, जसीडीह आगमन 08:28 बजे प्रस्थान 08:30 बजे एवं बरौनी आगमन 11:30 बजे होगा.

बरौनी से 20 मार्च से चलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 08856 बरौनी – टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/03/2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 03/04/2024 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बरौनी प्रस्थान 16:15 बजे, जसीडीह आगमन 18:55 बजे प्रस्थान 18:57 बजे, धनबाद आगमन 22:10 बजे प्रस्थान 22:15 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 00:25 बजे प्रस्थान 00:30 बजे, झालिदा आगमन 01:18 बजे प्रस्थान 01:20 बजे, मूरी आगमन 01:35 बजे प्रस्थान 01:37 बजे एवं टाटानगर आगमन 04:20 बजे होगा.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, बाबूलाल मरांडी ने दिया वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया फॉर्मूला

 

Share.
Exit mobile version