जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक के पास पिता और बेटी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी है, वैसे टाटा स्टील कर्मी प्रीतपाल सिंह और उनकी बेटी ने आत्महत्या की है उधर की आत्महत्या की खबर मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई आपको बता दें कि यह पूरा मामला संपत्ति विवाद का है हालांकि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
जिसमें मृतक ने साफ शब्दों में लिखा है किस के इसके भाई ने पहले उसके पत्नी के साथ दुष्कर्म किया जब मामला दर्ज हुआ तो पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और इसका भाई केस उठाने को लेकर दबाव बना रहा था, तथा मारपीट करने की धमकी दे रहा था , उधर जब न्याय नहीं मिला तो अपनी बेटी के साथ आत्महत्या करने का ठान लिया और देर रात जुगसलाई के रेलवे फाटक पहुंच मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी पहले बेटी ने कूदकर चांदी उसके बाद पिता ट्रेन के अंदर प्रवेश कर मौत को गले लगा लिया वैसे मृतक बिष्टुपुर गंगोत्री कांप्लेक्स का बताया जा रहा है.
हालांकि, रेलवे फाटक के पास से गुजरने वाले लोगों ने देखा कि कुछ दूरी पर एक पिता और बेटी के खून से सने कटे हुए शव है, जो ट्रेन के गुजरने से कट गया है. तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी. रेलवे पुलिस ने शव की छानबीन की, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में उसने कहा है कि उसका केस संख्या 222/2020 लंबित है, लेकिन उस केस को वापस लेने के लिए आरोपी परमजीत सिंह सैनी और जसबीर सिंह दबाव बना रहे है.
उसके पिता के साथ भी मारपीट आरोपियों ने किया था. कभी नेता और कभी किसी के दबाव के कारण उसको केस वापस लेने की मांग की थी. उसने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि परमजीत सिंह की गिरफ्तारी दिसंबर 2020 में ही होना था, लेकिन वारंट के बावजूद उसने पैसे और पैरवी के दम पर केस को ठंडे बस्ते में डलवा दिया. सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि 25 जून 2021 को 9.30 बजे राजेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ हरजीत सिंह और उसकी पत्नी हरजीत कौर और मामी संतोष कौर भी उन लोगो उनको मारने के लिए आये और जबरन घर में घुसकर केस को वापस लेने का दबाव बनाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पिता और बेटी काफी देर से जुगसलाई फाटक के पास घुम रहे थे और पेट्रोल पंप के पास ही टहल रहे थे. ट्रेन को देखकर पहले बेटी ने छलांग लगाई उसके बाद पिता ने मौत को गले लगा लिया।