जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 5 लाख की ईनामी राशि वाले रन-ए-थान दौड़ में कई महिला एवं पुरुष अंतरराष्ट्रीय धावकों के साथ टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रनन कारपोरेट जगत समेत शहर के हजारों लोगों ने दौड़ लगाई, इसमें हर उम्र के लोग नजर आ रहे थे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि शहर के लोगों को फिट रखने एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. जहा अब कई अंतरराष्ट्रीय धावकों को इस आयोजन का इंतजार रहने लगा है. वहीं शहर के लोगों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ दौड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
10 किमी दौड़ रही आकर्षण का केंद्र
टाटा स्टील द्वारा आयोजित इनामी राशि वाले रन ए थान दौड़ में 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, एवं 2 किलोमीटर के लिए अलग-अलग समय पर प्रतियोगिताएं हुईं, जहां आकर्षण का केंद्र 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता रही. इसमें कई अंतरराष्ट्रीय महिला एवं पुरुष धावकों ने 5 लाख की इनामी राशि जीतने के लिए दौड़ लगाई है. वहीं, खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन सहित कॉरपोरेट जगत के कई लोग एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए. वहीं, इन सभी प्रतियोगिताओं में हर उम्र के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जहा कई लोग पूरे परिवार के साथ दौड़ का आनंद उठा रहे थे. 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में झारखण्ड के हरि सिंह ने इनामी राशि एवं ट्रॉफी को अपने नाम किया. जहां महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की रेणु सिंह ने इनामी राशि एवं ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : अशोका कोलियरी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में