जमशेदपुर : आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ में दिल को स्वस्थ्य रखना और हार्ट अटैक से बचना बड़ी चुनौती है. आज देश और दुनिया में हृदय रोगियों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए डब्लूएचओ हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे का आयोजन करती है, जिसमें यह संदेश दिया जाता है कि कैसे हम अपने दिल को तरोताज रख सकें. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से वॉक ए थॉन का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन और टाटा मोटर्स के सभी स्टेक होल्डर्स ने हिस्सा लिया. इसमें टाटा मोटर्स के तमाम अधिकारी शामिल हुए और लोगों को जागरूकता संदेश दिया.
टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने प्रशासनिक भवन के समीप से वॉक ए थॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो टेल्को एरिया में घूम-घूम कर लोगों को हृदय से संबंधित रोगों एवं इससे बचाव को लेकर जागरूक करते हुए पुनः टाटा मोटर्स अस्पताल के पास आकर समाप्त हुआ. टाटा मोटर्स सिक्योरिटी प्रमुख बी सिंह ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण आज देश में हृदय रोगी बढ़ रहे हैं. जीवन शैली में सुधार लाकर इससे बचा जा सकता है. हार्ट अटैक बताकर नहीं आता, नियमित जांच, खान-पान की शैली में सुधार और नियमित व्यायाम से इसमें कमी लाई जा सकती है.
वहीं, टाटा मोटर्स अस्पताल के जीएम डॉक्टर संजय ने बताया कि टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन का हमेशा प्रयास रहता है कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के जरिए समाज में जागरूकता लाई जाए, ताकि लोगों को हार्ट अटैक से बचाया जा सके.
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
This website uses cookies.