गुमला : विशुनपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को घाघरा के चपका बगीचा में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की बात कही गई. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा कि लगातार तीन बार से भाजपा की जीत इस लोकसभा क्षेत्र से हुई है. क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति काफी झुकाव है. प्रधानमंत्री ने जन-जन के लिए कल्याणकारी कार्य किये हैं. अब हम सभी का कर्तव्य है कि उनके हाथों को मजबूत करें. उन्होंने बूथ स्तर पर ए, बी व सी श्रेणी में बांट कर बताया. जो बूथ बी व सी श्रेणी में है, उस बूथ पर अधिक से अधिक मेहनत करने और ए श्रेणी के बूथ पर और बेहतर करने की बात कही गई. साथ ही कहा कि अबकी बार 400 पार के नारा को हम सभी को मिलकर पुरा करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी राष्ट्रपति के सामने बैठे रहे, विपक्ष ने लगाई आरोपों की झड़ी, सुप्रियो बोले यह घोर अपमान

इसे भी पढ़ें: संजय सेठ रिफ्यूजी, बीजेपी में है जमीन दलालों के सरगना : बंधु तिर्की

 

Share.
Exit mobile version